शहीद रामचंद्र प्रजापति विद्यार्थी का सम्मान रथ यात्रा को गांजे बाजे के साथ भव्य हुआ स्वागत
मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
Comment
ज्ञानपुर भदोही में 29 नवंबर दिन शुक्रवार को बहुजन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय देवा रावत व कार्यकर्ताओं द्वारा देवरिया में अमर शहीद प्रजापति रामचन्द्र विद्यार्थी संग्रहालय में पर्यटन विभाग कार्यालय बनाने के खिलाफ शहीद सम्मान रथयात्रा को गांजे बाजे के साथ फूलों कि वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया !सबसे पहले बहुजन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात शहीद स्थान पुष्पांजलि माल्यार्पण किया गया।
यह रथयात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय देवा रावत के नेतृत्व में निकाला गया मुख्य अतिथि बृजेश कुमार प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़ा वर्ग व दलित समाज के अमर शहीदों को साजिश के तहत अब सम्मान नहीं दिया जा रहा है ! देवरिया में अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के नाम पर स्थापित संग्रहालय में पर्यटन विभाग का दफ्तर बनाया जाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!माननीय देवा रावत ने कहा कि शहीद रथयात्रा निकालने का उद्देश्य अमर शहीदों को यथोचित सम्मान दिलाना है, जिनका नाम और योगदान भारत सरकार धीरे-धीरे इतिहास के पन्नों से गायब कर रही है।रथ यात्रा का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से दिलीप चौधरी राष्ट्रीय महासचिव, बहुजन आर्मी जिला अध्यक्ष रितेश कुमार , जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, महा सचिव शिवपूजन, जिला मीडिया प्रभारी अमरदीप,लालता,अख्तर अंसारी, फूलचंद,कुंदन प्रसाद,लालमनि, संतोष कुमार महा सचिव,अनिल कुमार ,महेंद्र कुमार ,सुरेश भारती ,इत्यादि लोग उपस्थिति रहे
0 Response to "शहीद रामचंद्र प्रजापति विद्यार्थी का सम्मान रथ यात्रा को गांजे बाजे के साथ भव्य हुआ स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें