वार्षिक समारोह में बच्चों की प्रस्तुतियों ने मनमोहा
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023
Comment
त्रिपुरारी शंकर पटेल
मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के राधा कृष्ण इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। जिसमे बच्चों का देश भक्ति गीत, कविता, हास्य व्यंग नाटकों, बाल नृत्य कर समा बांध दिया प्रधानाचार्य जय सिँह यादव ने सभी अभिवावको व अतिथियो का सम्मान पूर्वक स्वागत किया
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि लाल बहादुर यादव पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष जौनपुर ने दीप जला कर किया। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन व शिक्षा के स्तर की प्रशंसा करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। और आगे अपने वक्तव्य में नौनिहाल बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, और उनके अभिभावकों को भी जोर देकर बताया कि बच्चों को शिक्षित करने में जितनी भूमिका विद्यालय परिवार की होती है उतनी ही जिम्मेदारी अभिभावकों की भी होनी चाहिए सरस्वती वंदना, प्रतिभा राधना पूजा स्नेहा, भक्ति गीत आदित्य बिंद, अनन्या पाल, अनन्या बिंद, हैबी घाघरा रेशमा, डांडिया नृत्य कशिश, वर्षा,पिंकी, आंचल साधना, सुमन, बबिता अनामिका अंजली, देश भक्ति जलवा जलवा कशिश यादव ने अच्छा अभिनय किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि लाल बहादुर यादव जिला अध्यक्ष जौनपुर, विशिष्ट अथिति सूर्यभान यादव, रामलाल पाल,पारस नाथप्रेम चंद्र यादव, राजकुमार, कैलाश नाथ, संतलाल, राजेंद्र प्रसाद, राम मूर्तिसरोज, प्रवीन सरोज, कृष्णा पाण्डेय, आशीष, प्रवीन श्रीवास्तव, अवधेषमणि, विजय शंकर, हरिलाल यादव, विजय बहादुर, अशोक यादव, जंग बहादुर यादव, राम खेलावन पटेल आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे
0 Response to "वार्षिक समारोह में बच्चों की प्रस्तुतियों ने मनमोहा"
एक टिप्पणी भेजें