ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, मचा हड़कंप
मंगलवार, 1 नवंबर 2022
Comment
मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)- जिलाधिकारी के आदेश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने टीम बनाकर अवैध रूप से दवाई बेचे जाने की शिकायत पर मंगलवार को नगर के कई मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। इससे मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया | स्वास्थ्य विभाग के छापे से कई मेडिकलसंचालक दुकानें बंद करके चले गए। कई मेडिकल स्टोर संचालक बेची गई दवाइयों के बिल नहीं दिखा पए। ड्रग इंस्पेक्टर ने दवाइयों के आठ नमूने लिए ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश द्विवेदी ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र में स्थित कुछ मेडिकल स्टोरों पर बिना बिल के ही दवाइयां बेची जा रही हैं। बिल मांगने के बाद भी ग्राहकों को बिल नहीं दिए जा रहे । शिकायत पर उन्होंने मंगलवार को मुंगरा बादशाहपुर प्रतापगढ़ रोड स्थित कई मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। कई मेडिकल स्टोर संचालक स्टोर बंद कर चले गए। ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश द्विवेदी ने बताया कि जांच के दौरान कई मेडिकल स्टोर से कुछ नमूने लिए। इस दौरान जब ड्रग इंस्पेक्टर ने उनसे बेची गई दवाइयों के बिल दिखाने के लिए कहा तो वे बिल भी नहीं दिखा पाए। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और तीन दिन के अंदर बिल दिखाने के लिए कहा।
0 Response to "ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, मचा हड़कंप"
एक टिप्पणी भेजें