-->

ads2

प्रभु श्री राम ,माता सीता व हनुमान जी की निकाली गई दर्शनार्थ झांकी-

प्रभु श्री राम ,माता सीता व हनुमान जी की निकाली गई दर्शनार्थ झांकी-

मुंगरा बादशाहपुर। मुंगरा बादशाहपुर का दो दिवसीय ऐतिहासिक भरत मिलाप को लेकर मोहल्ला साहबगंज में स्थित श्री राम दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी के तत्वाधान में रविवार को दिन में गाजे -बाजे के साथ प्रभु श्री राम व माता जानकी और श्री हनुमान जी की दर्शनार्थ झांकी नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। रथ पर विराजमान प्रभु राम के रूप में रिद्धि ,सीता सुरभि व हनुमान जी आयुष का कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, संरक्षक संतोष मिश्रा व सभासद सौरभ जायसवाल (संटी) ने संयुक्त रूप से आरती उतार कर रथ को रवाना किया। रथ के आगे-आगे श्रद्धालु जन साकिर तल करते हुए चल रहे थे। जगह-जगह लोगों ने अपने घरों से फूलों की वर्षा की और भगवान की आरती उतार कर आशीर्वाद लिया। बीच में बालाजी जायसवाल व सभासद सुरेश सोनी की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। रथ मां काली जी मंदिर से उठकर समूचे नगर भ्रमण कर उक्त स्थान जाकर समाप्त हो गया। कार्यक्रम का संचालन ने राकेश मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, संरक्षक संतोष मिश्रा (नाटे गुरु)गौरव जायसवाल बंटी, सुनील जायसवाल, योगेश जायसवाल, सीलोन जायसवाल, आलोक मोदनवाल अजय केसरी कार्तिकेय गुप्ता, रवि मोदनवाल, मनोज जायसवाल, सुनील केसरी बोतल, अभिषेक सोनी, विभव जायसवाल, सत्यनारायण मोदनवाल व अवधेश मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "प्रभु श्री राम ,माता सीता व हनुमान जी की निकाली गई दर्शनार्थ झांकी-"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article