-->

ads2

जनप्रतिनिधि भी पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच, लिया भगवान भास्कर का आशीर्वाद--

जनप्रतिनिधि भी पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच, लिया भगवान भास्कर का आशीर्वाद--

 

मुंगरा बादशाहपुर।छठ के पर्व का रंग मुंगरा बादशाहपुर प्रतापगढ़ रोड स्थित झलियावां तालाब पर कुछ ऐसा देखने को मिला कि तालाब पर संध्या के समय अर्घ्य देखने व   व्यवस्था का जायजा लेने और लोगों को आस्था के महापर्व की शुभकामनाएं देने राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी  चेयरमैन शिव गोविंद साहू व सभासद आलोक कुमार गुप्ता ने श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के विषय में श्रद्धालुओं को जानकारी दी। साथ ही भगवान भास्कर का

पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने छठ पूजा घाट का अवलोकन करते हुए अच्छी व्यवस्था को लेकर अध्यक्ष संदीप कसेरा सहित आयोजक मंडल की सराहना की। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि छठ पूजा हमारे आस्था का प्रतीक है। जो विगत 6 वर्षों से मुंगरा बादशाहपुर में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा पुत्रों की लंबी आयु और परिवार में सुख समृद्धि के लिए महिलाएं निर्जल व्रत रखती हैं। उन्होंने व्रती महिलाओं के बीच पहुंचकर छठ मैया का प्रसाद के रूप में सिंदूर एक दूसरे को लगाकर सदा सुहागन  का आशीर्वाद दिया। नवयुवक डाला पूजा समिति की के पदाधिकारियों ने सांसद सीमा द्विवेदी का अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया।

0 Response to "जनप्रतिनिधि भी पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच, लिया भगवान भास्कर का आशीर्वाद--"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article