-->

ads2

गाजे-बाजे व डीजे के साथ निकाली गई भगवान भास्कर की झांकी-

गाजे-बाजे व डीजे के साथ निकाली गई भगवान भास्कर की झांकी-

मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे के मोहल्ला कटरा से डाला छठ पर्व पर गाजियाबाद जी व डीजे के साथ भगवान भास्कर की झांकी निकाली गई। सभासद आलोक कुमार गुप्ता व आयोजक

विपिन कुमार गुप्ता ने भगवान सूर्य देव की झांकी की आरती उतारकर रथ को रवाना किया। भगवान भास्कर के रथ के आगे श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। महिलाएं पितांबर धारी वस्त्र में रथ के आगे छठ मैया के गीत गाते हुए चल रही थी। व्रती
महिलाओं के साथ श्रद्धालु गण सर पर पूजा की सामग्री लेकर रथ के आगे आगे चल रहे थे। रथ मोहल्ला कटरा से प्रतापगढ़ रोड से होते हुए डाला छठ घाट मेला परिसर में पहुंचकर समाप्त हो गई। जहां पर नवयुवक डाला छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों ने भगवान भास्कर की पूजा अर्चन किया।

0 Response to "गाजे-बाजे व डीजे के साथ निकाली गई भगवान भास्कर की झांकी-"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article