-->

ads2

ग्रामीणों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को नम नैनो से की विदाई

ग्रामीणों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को नम नैनो से की विदाई

मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के सोहासा गांव के जोगवा तालाब में ग्रामीण मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन करते समय मां को सिंदूर व अबीर लगाकर और सभी लोग एक दूसरे के साथ अबीर रस्म अदा कर नम आंखों से विदाई दी गई ! ग्रामीणों ने नाचते हुए पूरे गांव में भ्रमण कर नम नैनो से रोते हुए भक्ति गीत गाया

,हमनी के छोड़ के नगरिया नू हो,कैसे करी हम बिदाई,थर थर कापत तू शरीरिया नू हो, कइसे करी हम बिदाई!पौराणिक मानता है जब मां ससुराल जाती है तो फिर सिंदूर चढ़ाया जाता है!दुर्गा महोत्सव के अंतिम दिन पूर्णाहुति के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन किया गया। भक्तगणों ने नम आंखों से

विदाई देने के लिए मां की मूर्तियों को लेकर भक्त नाचते गाते हुए तालाब घाट पर जाकर उन्हें अंतिम विदाई दी है, जो भक्त विदाई में मौजूद हैं, उनकी आंखे नम देखी गई। विसर्जन के पूर्व मां की आरती उतारी गई एवम व प्रसाद वितरण किया गया। प्रधान  द्वारा जोगवा तालाब की साफ _सफाई व्यवस्था की गई


0 Response to "ग्रामीणों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को नम नैनो से की विदाई"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article