-->

ads2

छठ मेला में विद्युत चुंबकीय गेट बना आकर्षण का केंद्र-

छठ मेला में विद्युत चुंबकीय गेट बना आकर्षण का केंद्र-

मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे के प्रतापगढ़ रोड स्थित झलियावां तालाब पर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नवयुवक डाला छठ पूजा समिति के तत्वधान में मेला परिसर को विद्युत राडों, रंग बिरंगी विद्युत झालरों से समूचा घाट सजाया गया था। छठ मेले में मुख्य द्वार को विद्युत चाइना गगनचुंबी गेटों से सजाया गया था। जो मेले में आए हुए

श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बना रहा। तालाब में पिछले कुछ दिनों से युद्धस्तर पर छठ की तैयारियां आयोजन मंडल द्वारा की जा रही थी। हालांकि पिछले कई वर्षों से इस तालाब में छठ का त्यौहार मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष तालाब को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। लाइटिंग, साफ पानी, संगीतमय  माहौल, फव्वारे ,सुरक्षा व्यवस्था के साथ पूरे तालाब और आसपास के क्षेत्र में मेले जैसा माहौल बन गया। तालाब के चारों दिशाओं में हाइलोजन लाइट लगाई गई थी। अंधेरा होने के बाद भी तालाब के किनारे कोने में अंधेरा का नामोनिशान नहीं
रहा।छठ मैया के लोकगीतों से समूचा परिसर गूंजायमान हो उठा। विद्युत सजावट को देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने इस मनोरम दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया।

0 Response to "छठ मेला में विद्युत चुंबकीय गेट बना आकर्षण का केंद्र-"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article