-->

ads2

अंबेडकर प्रतिमा के फर्श पर समाजसेवी उमाशंकर गुप्ता के सौजन्य से टाइल्स लगने का कार्य संपन्न

अंबेडकर प्रतिमा के फर्श पर समाजसेवी उमाशंकर गुप्ता के सौजन्य से टाइल्स लगने का कार्य संपन्न

अंबेडकर प्रतिमा के फर्श पर टाइल्स लगने की खुशी में बांटी गई मिठाईयां- 

मुंगरा बादशाहपुर  जौनपुर

मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंबेडकर नगर वार्ड में अंबेडकर प्रतिमा के फर्श पर समाजसेवी इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता के द्वारा टाइल्स लगने का कार्य शुरू हो गया है, जिसका जायजा लेने स्वयं इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता और साथ  साथ में महामहिम राज्यपाल द्वारा नामित सभासद आलोक कुमार गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, भाजपा नगर महामंत्री रंजीत गुप्ता, भी अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया! हालांकि नगर निकाय चुनाव करीब में होने के कारण कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा ऐसे  महापुरुषों के लिए

कराए जाने वाले कार्य को भी राजनैतिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है , जिसके जवाब में उमाशंकर गुप्ता ने कहा मैं पहले भी कह चुका हूं कि ऐसे कार्य मेरे द्वारा हमेशा होते चले आ रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे और इसमें राजनीति जैसी कोई बात नहीं है, जिनको राजनीति करना है वह करें, और लोगों को ऐसे कार्यों पर राजनीति भी नहीं करना चाहिए! क्योंकि डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी पूरे देश के हैं, और ऐसे महापुरुषों के सम्मान में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए! वही यदि एक नजर डाले तो इस अंबेडकर प्रतिमा के छत के निर्माण कार्य को भी लाखों रुपए के बजट से

समाजसेवी और सभासद आलोक कुमार गुप्ता  द्वारा कराया गया था! इस मौके पर टाइल्स लगने की खुशी में इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता द्वारा  उपस्थित लोगों में मिठाइयां भी बांटी गई! साथ में इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता ने उपस्थित लोगों से कहा कि लोगों को  जहां जरूरत पड़ेगी वह यथा समर्थ प्रयास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे! अंबेडकर नगर वार्ड के लोगों ने इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता और साथ में पहुंचे समाजसेवियों को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया!

0 Response to "अंबेडकर प्रतिमा के फर्श पर समाजसेवी उमाशंकर गुप्ता के सौजन्य से टाइल्स लगने का कार्य संपन्न"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article