-->

ads2

स्कूली बच्चों ने ली प्लास्टिक का उपयोग न करने की ली शपथ

स्कूली बच्चों ने ली प्लास्टिक का उपयोग न करने की ली शपथ

 

मुंगराबादशाहपुर।सिटी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर बच्चो में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।इस मौके पर प्लास्टिक,पॉलीथिन का प्रयोग न करने और कराने की बच्चों ने शपथ दिलाई गई साथ ही उसके दुष्परिणामों के प्रति बच्चों ने अभिभावकों को जागरूक किया गया।विद्यालय के बच्चों द्वारा दुकानदारों से प्लास्टिक बैग व थैलें न मांगने, पुनः उपयोग में लाई जा सकने वाले काकरी का उपयोग करने और कराने पर बल दिया गया।सिंगल प्लास्टिक का बहिष्कार करने,प्राकृतिक संसाधनों नदी, तालाब, झील और समुद्र आदि में प्लास्टिक सहित  कचरे न 
फेंकने,धर्म,विद्यालय ,कार्यस्थल पर किसी उत्सव कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक के बर्तनों का बहिष्कार करने तथा सप्ताह में एक दिन 10 लोगों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने की बच्चो को शपथ दिलाई गई।विद्यालय के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने बच्चों व उनके अभिभावकों से अपील की गई कि वे पॉलिथीन समेत किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का प्रयोग ना करें इसकी बजाय कपड़े या जूट की थैलों के इस्तेमाल की आदत अपने जीवन में डालें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा,शिव चंद तिवारी,रंजीत गुप्ता, नीरज मिश्रा, सारिबा, मधु, सुमन, रेनू , किरण, कंचन, अभिषेक, जगत , सुष्मिता, प्रिया व  शालिनी   आदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "स्कूली बच्चों ने ली प्लास्टिक का उपयोग न करने की ली शपथ"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article