बिरहा के मुकाबले में कलाकारों ने बांधा समां
बिरहा के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर दिया गया संदेश
मुंगराबादशाहपुर।क्षेत्र के तरहटी रोड पर स्थित सुभाष नगर में बिरहा का महा मुकाबला आयोजित किया गया। जिसमें प्रयागराज से चलकर आए आकाशवाणी के गायक चंद्र भूषण यादव व बिरहा सुपर स्टार सोना सुहानी के बीच रात भर जमकर मुकाबला हुआ। जिसको सुनने के लिए सारी रात श्रोता डटे रहे।मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. विकास पाल ने मंच का फीता काटकर किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लोक संगीत हमारी परंपरागत गत गीत होती है। जो आज फिल्मी गीतों और तरानो मैं होती जा रही है। इसे बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन और लोक कलाकारों को आगे आने की जरूरत है। बिरहा कार्यक्रम की शुरुआत बिरहा गायिका सोना सुहानी ने देवी वंदना के साथ किया। बिरहा, नृत्य, नाटक, मंच गीतों के माध्यम से बेटी को बचाने , भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, अश्लील गीत व नृत्य संयुक्त सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया गया। बिरहा लोकगीत के माध्यम से बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ पर श्रोताओं को जागरूक किया गया। आकाशवाणी लोकगीत कलाकार चंद्र भूषण यादव ने वर्तमान समय की राजनीत में सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए नेताओं की राजनीति पर बिरहा के माध्यम से कटाक्ष किया। बिरहा के महा मुकाबला में चंद्र भूषण यादव व सोना सुहानी के बीच जमकर मुकाबला हुआ जिसमें सोना सुहानी ने बाजी मारी। कार्यक्रम के संचालक व आयोजक नटवरलाल बिंद व शेखर यादव ने मुख्य अतिथि समेत कलाकारों का अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजलाल बिंद तथा संचालन डॉ शेखर यादव ने किया। इस अवसर पर प्रधान चंद्रेश गुप्ता, बसंत लाल, सुनील, लल्लू भाई,राहुल बिंद, रितेश रितेश व आनंद समेत सैकड़ों श्रोता मौजूद रहे।
0 Response to "बिरहा के मुकाबले में कलाकारों ने बांधा समां"
एक टिप्पणी भेजें