-->

ads2

गुदड़ी मेला मैदान मे लगेगी पटाखों की दूकान

गुदड़ी मेला मैदान मे लगेगी पटाखों की दूकान

 

मुंगराबादशाहपुर।दीपावली मे पटाखों से होने वाले दुर्घटना को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है।नगर के किसी भी स्थान पर पटाखों की बिक्री नही की जाएगी बल्कि कस्बे से कुछ दूर प्रतापगढ़ रोड स्थित गुदड़ी मेला मैदान को पटाखों की सामूहिक दूकानों के लिए चिन्हित कर लिया गया है।रविवार को एसडीएम राजेश चौरसिया, सीओ मछलीशहर अतर सिंह,थानाध्यक्ष रमेश यादव,ब्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने नगर के

सिपाह,नईबाजार,काली जी मंदिर सहित कई स्थानों पर पटाखों की दूकाने लगाने के लिए स्थानों का चयन किया लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से वह स्थान खरे नही उतर रहे थे इसके पश्चात प्रतापगढ़ रोड स्थित गुदड़ी मैदान का निरिक्षण किया गया ।निरिक्षण के पश्चात यह तय किया गया कि यह स्थान पटाखों की बिक्री के लिए सबसे सुरक्षित जगह है।प्रशासनिक अमले ने सभी दूकानदारों से अपने अपने पटाखों की चिन्हित स्थान पर ही लगाने की अपील की है।इस मौके पर अपराध  थाना कमेटी अध्यक्ष विक्की गुप्ता, चौकी इंचार्ज अजय पांडे, कांस्टेबल ओपी मिश्रा, सुनील यादव, गया प्रसाद पटेल व प्रवीण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "गुदड़ी मेला मैदान मे लगेगी पटाखों की दूकान "

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article