-->

ads2

जिला अपराध निरोधक कमेटी की टीम ने सांसद से की मुलाकात-

जिला अपराध निरोधक कमेटी की टीम ने सांसद से की मुलाकात-

जलालपुर बाजार में जलजमाव तथा सरकारी अस्पताल व शाही पुल सुंदरीकरण को लेकर सौंपा पत्र-

मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)-जिला अपराध निरोधक  कमेटी जौनपुर के  जिला उपमंत्री एजाज अहमद के नेतृत्व में अपराध निरोधक थाना कमेटी मुंगरा बादशाहपुर अध्यक्ष विक्की कुमार गुप्ता व असलम शाह सहित पदाधिकारियों ने मछली शहर संसदीय क्षेत्र के सांसद बी.पी. सरोज से उनके मुंगरा बादशाहपुर के मादरडीह में स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर की।और 3 सूत्री मांग पत्र को सौंपा। उन्होंने मांग पत्र में बताया कि  जलालपुर स्थित सरकारी अस्पताल व शाही पुल के आति पुरानी हो चुकी है। जिसकी बिल्डिंग जीण छीड़  अवस्था में होने की वजह से कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। जिसका जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण तथा जलालपुर की जर्जर सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। आए दिन कोई न कोई यात्री गिरकर चोटिल हो रहा है। ऐसे में जल्दी सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो एक बड़ा हादसा हो सकता है। जिसको मछली शहर सांसद बी.पी. सरोज ने उक्त पत्र पर विचार करते हुए कहां कि  अति शीघ्र जलालपुर संबंधित समस्या हल कर दी जाएगी साथ ही उन्होंने अस्पताल पर सोलर ऊर्जा की व्यवस्था कराने की अपील की। कहां कि शाही पुल का जीर्णोद्धार का कार्य जो कि काफी समय से स्थगित है। उस पर भी विचार कर कार्य शुरू कराया जाएगा । इस अवसर पर जलालपुर कमेटी के उपाध्यक्ष रतनलाल मौर्य, हरीश सरोज मछली शहर कमेटी के अध्यक्ष, असलम शाह वारसी, मुंगरा बादशाहपुर कमेटी के अध्यक्ष विक्की गुप्ता , मीडिया प्रभारी राकेश मौर्य व प्रभारी मंत्री केपी यादव आदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "जिला अपराध निरोधक कमेटी की टीम ने सांसद से की मुलाकात-"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article