मुंगरा बादशाहपुर ।नगर का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक भरत मिलाप के पूर्व में सभासद आलोक कुमार गुप्ता पिंटू की अध्यक्षता में एक बैठक सिटी पब्लिक स्कूल में हुई थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि इस वर्ष भरत मिलाप पर भारतीय संस्कृति की मर्यादा को देखते हुए किसी भी चौकियों पर देवी-देवताओं का अश्लील नृत्य व गीत नहीं होगा। जिसको लेकर 10 अक्टूबर को ऐतिहासिक भरत मिलाप पर डेढ़ दर्जन चौकियों ने सभासद आलोक कुमार गुप्ता के बातों को ध्यान में रखते हुए किसी भी देवी देवताओं के नित्य का प्रदर्शन अपनी चौकी पर नहीं किया। जिसको लेकर सभासद ने भरत रोशनी कमेटी के दूसरे दिन विभिन्न दलों पर जाकर सभी चौकियों के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि करीब 10 वर्षों से लगातार दो- चार चौकियों को छोड़कर सभी चौकियों पर देवी देवताओं का अश्लील नृत्य व गीत का प्रदर्शन होता रहा है। कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि इस बार युवाओं ने हमारी बात को पूरी तरीके से ध्यान में रखते हुए किसी भी तरीके से देवी-देवताओं का अश्लील नृत्य गीत नहीं होने दिया। जिसके लिए सभी चौकियों समितियों के लोग बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता, विनय कुमार सिंह, गोपाल केसरी, राजीव केसरी, वीरेंद्र कुमार, राजीव जायसवाल, संतोष गुप्ता, रंजीत गुप्ता व राजकुमार नेता आदि लोग मौजूद रहे।
0 Response to "सभासद आलोक गुप्ता की अपील पर नहीं हुआ देवी देवताओं का अश्लील नृत्य व गीत ,चौकियों को दी बधाई-"
एक टिप्पणी भेजें