-->

ads2

दशरथ पुत्रों को गले मिलते ही झलक पड़े आंसू, चारों भाइयों का मिलन देख लगे जयकारे-

दशरथ पुत्रों को गले मिलते ही झलक पड़े आंसू, चारों भाइयों का मिलन देख लगे जयकारे-

दर्जन भर से अधिक कलात्मक झांकियों व चौकियों ने दर्शकों का मन मोहा 

रिमझिम बारिश के बीच मुंगरा बादशाहपुर का भरत मिलाप हर्षोल्लास के साथ  हुआ संपन्न -

चौकियों को देखने के लिए उमड़ा दर्शकों का जनसैलाब- 

मुंगरा बादशाहपुर। नगर के ऐतिहासिक दो दिवसीय भरत मिलाप के पहले दिन सोमवार की रात चारों भाइयों का मिलन व आकर्षण झांकियों का प्रदर्शन किया गया। रामलीला कमेटी साहबगंज की तरफ से चारों भाइयों के मिलाप हुआ भगवान श्री राम के राज्याभिषेक कार्यक्रम को देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचे थे। दशरथ के चारों पुत्रों में राम, लक्ष्मण ,भरत व शत्रुघ्न को गले मिलते ही दर्शक भाव विभोर हो गए। सजल नेत्रों से प्रभु श्रीराम के जयकारों से लीला परिषद गूंज उठा दर्शकों ने पुष्प वर्षा किया। 
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, चेयरमैन शिव गोविंद साहू, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त, सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू), प्रभाकर गुप्ता, सूरज गुप्त व राजेंद्र गुप्ता ने चारों भाइयों की आरती उतार कर आशीर्वाद लिया। ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला देखने के लिए शाम से ही भीड़ पहुंचने शुरू हो गई। देखते ही देखते रात्रि 9:00 बजे से दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रात 10:00 बजे के बाद आकर्षण झांकियों एवं चौकियों का सिलसिला शुरू हुआ। मेले में बने 8 दलों में रामदल, भरत दल, शंकर दल, लव कुश ,दल गणेश दल, लक्ष्मण दल ,राधा कृष्ण दल व महाकाल दल का राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता तथा चौकियों का  उदय सिंह रिंकी सिटी ,पब्लिक स्कूल के
प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता , राजन सिंह व बिजेंदर जायसवाल ने मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। विभिन्न चौकी समितियों में रॉयल क्लब ,दुर्गा क्लब, आजाद क्लब , जय मां वैष्णो देवी,नवज्योति ,न्यू लायंस , वेलकम, टीन एजर्स व नव उत्साहित समेत डेढ़ चौकियों ने काली नृत्य, मां गंगा का महत्व, देशभक्ति दृश्य, केवट राम संवाद, महिषासुर वध, भोले का तांडव ,ताड़का वध, बाल सुग्रीव लड़ाई ,लंका दहन व राधा कृष्ण नृत्य कलाकारों ने लुभावने अंदाज में प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मेले में शंकर दल ,रामदल लव कुश दल व हनुमान दल समेत आठ दलों ने अपना अपना बेहतरीन लाइट प्रसन्न किया। रोशनी कमेटी की तरफ से नगर रंग बिरंगी विद्युत झालरों, ट्यूबलाइट 

तथा गगनचुंबी गेट विद्युत चाइना बोर्ड व झालरों से सजाया गया था। रिमझिम बारिश के बीच मुंगरा बादशाहपुर के मेले में कहीं जेब तो कहीं चैन कटने तथा मारपीट व कहासुनी के बीच संपन्न हुआ।  अपराध निरोधक थाना कमेटी मुंगरा बादशाहपुर के अध्यक्ष विक्की कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष त्रिपुरारीशंकर पटेल, महामंत्री वीरेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी राकेश मौर्या व प्रभारी मंत्री केपी यादव  समेत पदाधिकारियों ने मेले का चक्रमण किया।उप जिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया, सीओ अतर सिंह, थाना प्रभारी रमेश यादव मयफोर्स मेले में चक्मण कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में मजबूर रहे। शंकर 
दल, शिव शक्ति दल , राष्ट्रीय एस भूला बिसरा शिविर, सबका प्रेम समितियों ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले चौकियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान संतोष मिश्रा, आलोक कुमार गुप्ता, राजीव केसरी, मनोज कुमार, ओंकार गुप्ता, अनिल काका, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, शैलेंद्र साहू, उमाशंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता, सभासद विजय 
जायसवाल, राकेश दुबे, अनिल जायसवाल भूरे,आकाश गुप्ता, राजीव गुप्ता, चंद शेखर तिवारी, गोपाल केसरी, विपिन गुप्ता, गणेश ऊमरवैश्य,   संतोष गुप्ता, विशंभर दुबे, अमित जायसवाल,राजकुमार नेता, सौरभ जायसवाल, सूर्य लाल , दीपू मोदनवाल व संदीप कसेरा आदि ने सहयोग किया। 

0 Response to "दशरथ पुत्रों को गले मिलते ही झलक पड़े आंसू, चारों भाइयों का मिलन देख लगे जयकारे-"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article