1100 छात्र-छात्राओं ने दिया CTC की परीक्षा - मुंगरा मे सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा
रविवार, 23 अक्टूबर 2022
Comment
मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर में स्थित जिले का सबसे अग्रणी कंप्यूटर शिक्षा संस्थान न्यू शक्ति कॉलेज आफ आईटी एंड मैनेजमेंट में शिक्षा प्राप्त कर रहे 1100 छात्र-छात्राओं ने CTC की प्रतियोगी परीक्षा देकर जनपद में बनाया रिकार्ड, यह
संस्थान विगत कई वर्षों से जौनपुर जिले का अग्रणी संस्थान रहा है, और उसी क्रम में आज न्यू शक्ति कॉलेज आफ आईटी एंड मैनेजमेंट में पढ़ने वाले 1100 छात्र-छात्राओं ने एक साथ CTC की प्रतियोगी परीक्षा देकर पूरे जनपद में रिकॉर्ड स्थापित किया!उक्त संस्थान के डायरेक्टर राजन सिंह ने बताया कि संस्थान से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को संस्थान के माध्यम से प्लेसमेंट भी दिया जाता है, संपन्न हुए प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम 28 अक्टूबर तक घोषित होगा, परीक्षा परिणाम मे टॉपर आए 10 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा!
0 Response to "1100 छात्र-छात्राओं ने दिया CTC की परीक्षा - मुंगरा मे सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा"
एक टिप्पणी भेजें