-->

ads2

सड़क पर जलभराव को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों की सुनी समस्या

सड़क पर जलभराव को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों की सुनी समस्या

बीडियों को दिया दिशा निर्देश, प्रधान को पंप लगाकर पानी निकालने का दिया आदेश 

मुंगरा बादशाहपुर। क्षेत्र के  गांव भीखपुर (मठिया) मुस्लिम बस्ती में बारिश का पानी सड़क पर बने घरों में घुसने से ग्रामीणों ने रविवार को सड़क पर धान रोपाई कर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया, ग्रामीणों की जलभराव की समस्या सुन उप जिलाधिकारी मछली शहर राजेश चौरसिया मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सब ग्रामीणों ने खड़ंजा व अपने अपने घरों में पानी को दिखाया और कहा कि साहब यही एक रोड है जो मदरसा और मस्जिद की तरफ जाती है मदरसा में तकरीबन तीन चार सौ बच्चे पढ़ते हैं प्रतिदिन फिसलकर चार _ पांच लोग गिरते हैं तथा दुर्गंध के चलते रहना दुश्वार हो गया ! तब उपजिलाधिकारी मछली शहर राजेश चौरसिया तत्काल खंड विकास अधिकारी मुंगरा बादशाहपुर सुरेंद्र सिंह व प्रधान पति रामचंद्र यादव को हिदायत देते हुए कहा कि सड़क का पानी पंपसेट से निकलवा कर सूखने के बाद इसकी अस्थाई निकासी करवा दीजिए

0 Response to "सड़क पर जलभराव को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों की सुनी समस्या"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article