-->

ads2

एसडीएम राजेश चौरसिया ने एडीएम के द्वारा आवंटन निरस्त आदेश पर रोका भवन निर्माण

एसडीएम राजेश चौरसिया ने एडीएम के द्वारा आवंटन निरस्त आदेश पर रोका भवन निर्माण

पुलिस प्रशासन व लेखपाल के रोकने के बावजूद दबंगई से हो रहा है निर्माण-

मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के गांव सोहांसा निवासी त्रिपुरारी शंकर पटेल के आराजी 1212 से सटा हुआ 1211 मतरूप ग्राम सभा जमीन है। जिस पर विपक्षी मानिक चंद सरोज व रामनरेश द्वारा निरंतर निर्माण कार्य कर रहा है।जिसके लेकर उपजिलाधिकारी मछली शहर राजेश चौरसिया ने पीड़ित की शिकायत पत्र पर आदेश दिया की संज्ञान आदेश के अनुसार राजस्व निरीक्षक मुंगरा बादशाहपुर व हल्का लेखपाल  1211 आवंटन निरस्त किया गया है ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य ना हो सुनिश्चित रहे। इसके बावजूद भी मुंगराबादशाहपुर थाने व उक्त गांव के हल्का दरोगा और लेखपाल की मिली भगत से अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। जब कि हल्का लेखपाल ने  अभिलेख की जांच कर साफ साफ रिपोर्ट लगाया हैं कि प्रार्थी त्रिपुरारी शंकर पटेल के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के संबंध में जांच उपरांत पाया गया कि ग्राम सोहासा स्थित गाटा संख्या 1211वर्तमान अभिलेख में मतरूक गाटा संख्या है उक्त गाटा संख्या से सटा हुआ गाटा संख्या 1212/0.130 हे० सिर्फ त्रिपुरारी शंकर आदि के नाम संकमणीय भूमिधर दर्ज़ है जबकि मौके पर विपक्षीगण मानिक चंद सरोज व रामनरेश सरोज द्वारा मतरूप ग्राम सभा 1211गाटा नम्बर में निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे पूर्व में रोक दिया गया था मना किए जाने के बावजूद विपक्षीगण द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है इसकी शिकायत पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज करा दिया है और मोबाइल वार्ताकर जिलाधिकारी जौनपुर को अवगत करा दिया है

0 Response to "एसडीएम राजेश चौरसिया ने एडीएम के द्वारा आवंटन निरस्त आदेश पर रोका भवन निर्माण"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article