-->

ads2

नगर में डिजिटल लाइब्रेरी का खुलना मील का पत्थर साबित होगा - राधेश्याम पाण्डेय

नगर में डिजिटल लाइब्रेरी का खुलना मील का पत्थर साबित होगा - राधेश्याम पाण्डेय

 

आरएमटी डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ।

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर के मोहल्ला पकड़ी में गुरुवार को डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ विज्ञान संजीवनी कॉलेज के डायरेक्टर राधेश्याम पांडेय ने मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर किया।

             मुख्य अतिथि राधेश्याम पांडेय ने अपने संबोधन में  कहा कि इस डिजिटल लाइब्रेरी का नगर में खुलना मील का पत्थर साबित होगा। श्री पांडेय ने कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है, इसके लिए बच्चों को शुरू से ही लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना होगा तभी वह सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने में सफल हो पाएंगे। आगे कहा कि लाइब्रेरी का माहौल शांत व अनुशासन से परिपूर्ण होना चाहिए । इसलिए लाइब्रेरी में आने वाले सभी बच्चे इस बात का प्रयास जरूर करें।        

इसके पूर्व विद्वान पंडित विनोद शुक्ला ने मंत्रोच्चारण व पूजन अर्चन किया। इस दौरान संस्था के डायरेक्टर गिरिराज तिवारी व प्रबन्धक अनुराग तिवारी ने संयुक्तरुप से मुख्य अतिथि राधेश्याम पांडे का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए बताया कि इस संस्था को खोलने का उद्देश्य मात्र प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य विषयों की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्रों को कम फीस में उत्तम व्यवस्था एवं अध्ययन का माहौल देना है। आगे बताया कि इस संस्था में एक साथ 54 छात्र लाइब्रेरी में कंप्यूटर से पठन पाठन कर सकते हैं। इस अवसर पर शिवम तिवारी, राजन सिंह, राकेश सिंह, राजा तिवारी ,रामसूरत तिवारी, भगवती प्रसाद मिश्र, आशीष तिवारी, अनूप द्विवेदी व  गौरव तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "नगर में डिजिटल लाइब्रेरी का खुलना मील का पत्थर साबित होगा - राधेश्याम पाण्डेय"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article