सांसद ने भगवान गणेश की 51 दीपों की उतारी आरती, ली आशीर्वाद
मंगलवार, 6 सितंबर 2022
Comment
भगवान गणेश की आरती में जुट रही भक्तों की भीड़-
मुंगरा बादशाहपुर। गणेश पूजा महोत्सव में भगवान श्रीगणेश का पूजन अर्चन और आरती करने को पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। महोत्सव के छठवें दिन भी इलाके के सभी पंडालों में भीड़ जुट रही है देर रात तक भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा है। इसी बीच कस्बे के मोहल्ला गुड़हाई में स्थित विनायक गणपति पूजा समिति के पंडाल में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी पहुंच कर भगवान गणेश की 51 दीपों की आरती उतारी और पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया।जजमान कार्तिकेय गुप्ता व राहुल गुप्ता रहें।इस अवसर पर सभासद आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता, रिशु गुप्ता, सीके गुप्ता, नंदन गुप्ता, मृदुल गुप्ता, शिवप्रसाद गुप्ता, अमन गुप्ता, हरे कृष्णा, भूरे गुप्ता व शिवम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
0 Response to "सांसद ने भगवान गणेश की 51 दीपों की उतारी आरती, ली आशीर्वाद"
एक टिप्पणी भेजें