संतोष गुप्ता बने लक्ष्मण बाग मंदिर मुंगराबादशाहपुर के अध्यक्ष-
बैठक में मंदिर की नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा -
मुंगराबादशाहपुर। नगर के मोहल्ला गुड़हाई में स्थित लक्ष्मण बाग मंदिर पर लक्ष्मण बाग मंदिर के नई कार्यकारिणी की बैठक परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में की गई। इस दौरान परिवार के कुल 27 सदस्यों में 17 लोग उपस्थित रहे। जिसमें परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से संतोष कुमार ऊमरवैश्य को अध्यक्ष के रूप में चुना गया। साथ ही भोलानाथ गुप्ता, सूरज गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, गिरीश चंद गुप्ता, नमन कुमार, मनोहर गुप्ता, अनिल कुमार (भूरे) विजय कुमार (टिल्लू) ,शिवप्रसाद (बबलू) जितेंद्र कुमार गुप्ता, देवी प्रसाद गुप्त (गुड्डू),संजय गुप्ता व आशीष गुप्ता को सदस्य चुना गया। उपस्थित परिवार के सदस्यों ने सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष को मिठाई खिला व माल्यार्पण कर बधाई दी। इस दौरान सर्वसम्मत से चुने गए अध्यक्ष संतोष कुमार ऊमरवैश्य ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने जिस आशा विश्वास के साथ जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं इसे बखूबी निभा लूंगा। कहा कि लक्ष्मण बाग मंदिर की अगली बैठक में मंदिर परिसर में अधूरे पड़े कार्यो को भी तेजी से पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी कौशलाधीश मिश्रा, संगम लाल गुप्त, आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Response to "संतोष गुप्ता बने लक्ष्मण बाग मंदिर मुंगराबादशाहपुर के अध्यक्ष-"
एक टिप्पणी भेजें