-->

ads2

रोडवेज बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी

रोडवेज बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी

मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के  पुरऊपुर चौराहे पर रविवार रात 9:30 बजे रोडवेज अनियंत्रित होकर दुकान को तोड़ते हुए घुस गयी! जिससे  दो दुकाने क्षतिग्रस्त हो गई,गनीमत रहा की दुकानदार बारिस की वजह से जल्दी बंद करके घर चले गए थे! जिससे दुकानदार बच गए और रोडवेज बस में दर्जनों यात्री सवार हादसे में सुरक्षित रहे!

प्रयागराज डिपो की बस संख्या यूपी 70 इटी 9505 प्रयागराज से चलकर मुंगरा बादशाहपुर को जाती हैं रास्ते में चौराहे पर शारदा सहायक खंड 39 नहर के पुल पर   रोडवेज और ट्रक तेजी से आमने-सामने पार कर रहे थे नहर   का पुल चौड़ा ना होने से रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर दुकान की सटर तोड़कर घुस गई जिसमें बबलू मौर्या की रेडीमेड कपड़े की दुकान जिसका काउंटर समेत तीस हजार का नुकसान हुआ, और दिनेश किराना का भी काउंटर समेत पैतिस हजार का नुकसान हुआ, दुकान किराए के मकान में रखे गए थे, मकान मालिक शिव कुमार पटेल ने बताया की हमारे मकान का सटर समेत दीवाले गिर गया हैं लगभग एक लाख पचास हजार का नुकसान हुआ इसकी सूचना 112  नम्बर और थाना मुंगरा बादशाहपुर  मे तहरीर दे दिया हैं दुकानदारों ने बताया कि यहां पर आए दिन घटनाएं होती रहती है  सभी घटना नहर की पुल सकरा व बाउंड्रीवाल टूटने की वजह से आये दिन घटनाये होती हैं नहर की टूटी बाउंड्रीवाल का समाचारपत्र में कई बार छपा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ

1 Response to "रोडवेज बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी"

  1. sabhi sarkari bus driver ki responbility honi chahiye ki bus me koi kharaabi aati hai ya galat tarike se drive krne par koi nuksan hota hai to bharpai driver se karwayi jaye q ki bahut laparwahi se chalate hai aur overtake bahut karte hai

    जवाब देंहटाएं

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article