-->

ads2

पुत्रों के दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा ललही छठ व्रत

पुत्रों के दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा ललही छठ व्रत

 

मुंगरा बादशाहपुर। नगर के अंजही मोहल्ला सहित अन्य स्थानों पर पुत्र की लंबी आयु उन्नति की कामना को लेकर महिलाओं ने बुधवार को ललही छठ का व्रत रखा। पूरे दिन व्रत रखकर मंदिरों में पूजा अर्चना किया। मान्यता है कि ललई छठ माता का पूजन अर्चन व व्रत करने से पुत्र को सुख शांति व समृद्धि मिलती है। महिलाओं ने एक जगह एकत्रित होकर पूजा अर्चना की। हिंदू परंपरा के अनुसार सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर छठ माता को महुआ, तिल्ली का चावल, दही ,फल, खिलौना व वस्त्र सहित सिंगार के समान चढ़ाकर छठ माता की कथा सुनकर पूजा-अर्चना करती हैं।इस दौरान पूजा गुप्ता,गीता देवी,सीमा गुप्ता,जानकी गुप्ता,राधा,प्रिया,रेखा देवी , कौशल्या देवी व खुशबू आदि लोग मौजूद रही।

0 Response to "पुत्रों के दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा ललही छठ व्रत"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article