उद्यान विभाग का लक्ष्य कम भूमि मे अधिक आय प्राप्त कराना - ममता सिंह यादव
ब्लाक के चयनित गाँव सराय डिगुर मे मशरूम खेती ,मधुमक्खी पालन,प्राकृतिक खेती औषधि पौधों को मिलेगा बढ़ावा
मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर ब्लाक मुंगरा बादशाहपुर मे माडल उद्यान गाँव के रूप मे चयनित गाँव सराय डिगुर मे आज जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने पहुच कर गाँव के किसानो को उद्यान विभाग की योजनाओ का मुख्य उद्देश्य किसानो को बागवानी फसलों के प्रति प्रोत्साहित कर, उद्यानिकी फसलों के उत्पादन में वृद्धि करने सम्बन्धी कार्यो को समझाया उन्होने बताया की इससे किसानो को कम भूमि में अधिक आय प्राप्त होगी। बागवानी फसलों के अधिक उत्पादन से किसान देश-विदेश में अपनी फसले बेच सकते है। इससे अधिक आय प्राप्ति होने के साथ किसान का नाम तथा राज्य, देश का नाम भी रोशन होगा।राज्य सरकार ने किसानो को बागवानी – उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना UP क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश की स्थापना की है। प्रदेश की विविधतापूर्ण जलवायु सभी प्रकार की बागवानी फसलो के लिए उपयुक्त है। उत्तर प्रदेश उद्यानिकी क्षेत्र मे देश के कुल उत्पादन मे अग्रणी स्थान रखता है। किसानो के लिए बागवानी फसले कम भूमि क्षेत्र से अधिक आय प्राप्त करना, रोजगार एवं पोंषण उपलब्ध कराने मे सक्षम है। बागवानी उद्यानिकी में सभी प्रकार के फल, शाकभाजी, पुष्प, औषधीय एवं सुगंधित फसले, मसाले, जड़ एवं कन्दीय फसलें तथा सहायक उद्यम के रुप मे मधुमक्खी पालन एवं मशरुम उत्पादन किया जाता है। बागवानी फसल उत्पादन फल एवं फूलो की मांग रोजाना सभी वर्ग इकाई के लोगो को पड़ती है। बढ़ती मांग के कारण कृषि के क्षेत्र में बागवानी फसले प्राथमिकता का क्षेत्र बन रही है।उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप मे आधार कार्ड – लाभार्थी किसान की पहचान के लिए खाता खसरा खतौनी–भूमि की जानकारी हेतुमोबाइल नंबर बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति (अनुदान धनराशी बैंक खाते में पाने के लिए) लघु सीमान्त कृषक (2 या 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसान) के लिए शपथ पत्र
किसान पंजीकरण करते समय आधार से लिंक मोबाइल नंबर ही दर्ज करा सकते है , जिसकी समय-समय पर योजना फार्म में आवश्यकता होती रहेगी ब्लाक उद्यान प्रभारी भोला प्रजापति ने बताया की पुरे ब्लाक मे एक गाँव ही चयनित हुंआ है सराय डिगुर इस गाँव के किसानो के लिए सुनहरा मौका है की आप सरकार के मदद के द्वारा कम जमीन पर ज्यादा खेती कर सके इसके लिए सरकार द्वारा किसानो को सब्सिडी भी दी जा रही है कार्यक्रम मे गाँव के किसानो ने अपना आवेदन भी जमा किया पम्प के लिए धर्मेंद पटेल ,शांति देवी ,बाबूराम पटेल बीज सब्सिडी के लिए शिव प्रसाद ,नीलमणि पटेल ,हीरालाल ,फूलचंद उधोग के लिए वीरेंद्र कुमार जितेंद्र कुमार शिवराम समेत कई किसानो ने अपना आवेदन जमा किया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक पंकज पटेल ने कहा की सरकार से जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी उसके लिए मै सहायता के लिए हरसंभव मदद करूंगा कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिलापंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत यादव ,ग्राम प्रधान अरविंद पटेल ,समर बहादुर पटेल ,शिवराम पटेल ,नीलमणि ,चंद्रजीत ,शंभूनाथ ,इंद्रजीत ,प्रदीप पटेल ,सोनू पटेल ,आशीष पटेल समेत सैकडो किसान मौजूद रहे
0 Response to "उद्यान विभाग का लक्ष्य कम भूमि मे अधिक आय प्राप्त कराना - ममता सिंह यादव "
एक टिप्पणी भेजें