अघोषित बिजली कटौती को लेकर सैकड़ों युवा हुए लामबंद सौपा ज्ञापन
मंगलवार, 19 जुलाई 2022
Comment
आदर्श दुबे रुद्रा व मानस के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापनमुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या को लेकर मंगलवार को सैकड़ों युवाओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जताया आक्रोश,सौंपा ज्ञापन। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को लेकर बड़े बड़े बड़े बातें कर रही है वहीं उनके आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए विद्युत विभाग अपनी मनमानी करने में लगा हुआ है। वहीं जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के लोग अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से त्रस्त हैं। जिसको लेकर नगर व गांव में आए दिन हो रहे अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्याओं से जूझ रहे लोगों ने क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने छात्र नेता आदर्श दुबे रुद्रा व मानस के नेतृत्व में नगर स्थित बस स्टैंड पर एकत्रित हुए और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जंघई रोड से होकर मुंगराबादशाहपुर के 33/11 विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। सैकड़ों युवाओं का झुंड देखते ही हड़कंप मच गया। विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे युवाओं ने जेई के उपस्थित न होने पर उनके सचिव आदर्श गौतम को अपना ज्ञापन सौंपा। विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर आदर्श दुबे रुद्रा ने कहा कि जिस तरह से गांव व कस्बों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है उससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को पठन पाठन में बहुत परेशानी हो रही है और किसान भाई इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं ऐसे में किसान और विद्यार्थियों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं मानस शुक्ला ने बताया कि जर्जर केबलों से लोकल फाल्ट हो रहें हैं जिससे घंटो बिजली आपूर्ति ठप हो जाता है। बिजली आने के पांच मिनट में ही बिजली फिर चली जाती जिसका कोई समयसारिणी नहीं है। पड़ रही भीषण गर्मी में बच्चे व महिलाएं घरों में बिना बिजली को रहने पर मजबूर हैं और लो वोल्टेज की समस्या तो हमेशा बनी रहती है जबकि क्षेत्र के विधायक पंकज पटेल ने निर्देश दिया था कि जर्जर तार बदले जाएं और बिजली आपूर्ति बाधित न हो। फिर भी बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्रवासियों को भीषण गर्मी में जूझना पड़ रहा है। वहीं बिजली कर्मियों द्वारा अवैध रूप से धन की वसूली भी की जाती है। अगर कुछ दिनों के भीतर हमारी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो इससे भी बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर मानस शुक्ला, सिद्धांत दुबे, रवि दुबे , आदर्श दुबे(रुद्रा) ,शिव कुमार ,रितेश सिंह,ऋषभ, अभिषेक ,प्रभाष,लवकुश ,सचिन,शुभम ,प्रतीक,रुद्राक्ष,विशाल ,निखिल, सर्वज्ञ , श्वेतांक, दीपू , अमित ,सर्वेश व रिंकू भोज्यवाल समेत सैकड़ों युवा मौजूद रहे।
0 Response to "अघोषित बिजली कटौती को लेकर सैकड़ों युवा हुए लामबंद सौपा ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें