-->

ads2

विधुत कटौती के विरोध मे छात्रो ने सौपा ज्ञापन

विधुत कटौती के विरोध मे छात्रो ने सौपा ज्ञापन

मुंगराबादशाहपुर।मुंगराबादशाहपुर मे पिछले 4 महीने विधुत की अघोषित कटौती को लेकर नगर के युवाओं ने विधुत उपकेन्द्र पहुंचकर विधुत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौप कर विधुत ब्यवस्था ठीक करने की गुहार लगाई है।छात्रो ने बिजली कटौती बंद करने,लो वोल्टेज ठीक करने,विधुत को शेड्यूल के मुताबिक देने,जर्जर तारों को बदलने,लो वोल्टेज की समस्या दूर करने की मांग की है।चेतावनी भी यदि विधुत ब्यवस्था सही नही हुई तो छात्र सड़क पर उतरने को मजबूर होगें।इस मौके पर मानस शुक्ला,रवि दुबे , आदर्श दुबे ,शिव कुमार ,रितेश सिंह,ऋषभ, अभिषेक , प्रभाष, लवकुश , सिद्धांत ,सचिन, शुभम ,प्रतीक,रुद्राक्ष,  विशाल ,निखिल, सर्वज्ञ , श्वेतांक, दीपू , अमित ,सर्वेश आदी मौजूद रहे।


0 Response to "विधुत कटौती के विरोध मे छात्रो ने सौपा ज्ञापन"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article