-->

ads2

व्यवसायिक क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़क दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण---शैलेंद्र साहू

व्यवसायिक क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़क दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण---शैलेंद्र साहू

 

बोले पूर्व प्रत्याशी-: पालिका प्रशासन ने मोहल्लावासियों के साथ की अनदेखी

मुंगराबादशाहपुर।  नगर पालिका परिषद क्षेत्र के सिपाह मोहल्ला में कई वर्षों से सड़क मरम्मत न होने के कारण राहगीर व व्यापारी सहित अन्य लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।  जिसको लेकर नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर के पूर्व प्रत्याशी व समाजसेवी शैलेंद्र साहू ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वार्ड आदर्श नगर (सिपाह,सट्टी) में कास्मेटिक व होजरी का बड़ा व्यवसायिक केन्द्र है। यहां पर वाराणसी, प्रयागराज,संत रविदासनगर, प्रतापगढ़ इत्यादि जनपदों से व्यापारी आकर व्यापार करते हैं,जो नगर के लिए गर्व की बात है। सबसे ज्यादा नगर में कहीं सड़क क्षतिग्रस्त है तो वह इसी व्यवसायिक क्षेत्र में गजराजगंज त्रिमुहानी से लेकर सिपाह सट्टी संनन समोसा वाले के दुकान से होकर अंजही वार्ड को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से


क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रतिदिन कोई न कोई चोटिल होता ही रहता है। यहां तक कि कोई भी व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल बाएं तरफ से लेकर जा रहा है तो सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण वह अपने आप दाहिने तरफ भाग जाती है जो दुर्घटना होने को दावत देती रहती है। यदि समय रहते पालिका प्रशासन ने इस तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।और इसी तरह बगल मे वार्ड कटरा है जहां पर कई पैलेस (मैरेज हॉल) व नगर का गौरव कहा जाने वाला विद्यालय है साथ ही राईसमील तथा कई प्रतिष्ठित होलसेलर है।इस वार्ड में भी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। यहां पर भी किसी न किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। श्री साहू ने पालिका प्रशासन से अनुरोध करते हुए मांग किया हैं कि जनहित को देखते हुए अविलंब दोनों वार्डों की सड़क निर्माण का कार्य कराएं जिससे कि हादसे को लेकर जनमानस का डर समाप्त हो तथा खुले मन से आवागमन होता रहें। फिलहाल उक्त मोहल्लावासियों ने पालिका प्रशासन के ऊपर नाराजगी जताते हुए कहा कि   हम लोगों के साथ पालिका प्रशासन ने सौतेला व्यवहार किया।

0 Response to "व्यवसायिक क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़क दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण---शैलेंद्र साहू "

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article