बजरंग दल व विहिप के पदाधिकारियों ने हत्यारो को फांसी देने की उठाई मांग
गुरुवार, 30 जून 2022
Comment
सराय मोहल्ले से तहसील कार्यालय तक हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन-
जयपुर में कन्हैया कुमार के हत्यारों को होनी चाहिए फांसी- डॉ सौरभ
मछलीशहर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया कुमार के निर्मम हत्या व नूपूर शर्मा के समर्थन में हिंदू संगठनों में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्याप्त करते हुए प्रदर्शन किया। शुक्रवार को नगर के सराय मोहल्ले से लेकर तहसील कार्यालय तक कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक राजेश व विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष डां.सौरभ पांडेय के नेतृत्व में जुलूस निकाला।जो नारबाजी करते तहसील पहुंचे लोगो ने राजस्थान सरकार के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा हत्यारो को फांसी देने और आतंकवाद के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने की मांग की । उन्होंने आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष डॉ.सौरभ पांडेय ने कहा कि यदि शासन प्रशासन कन्हैया कुमार के हत्यारों को जब तक फांसी नहीं देगी, तब तक यह राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलता रहेगा। इसके लिए समस्त हिंदू संगठन को यदि आर-पार की क्यों न लड़ाई चुने लड़नी पड़े।इस अवसर पर अध्यक्ष अमित सिंह, राहुल ,आशीष, रोहित, प्रखंड मंत्री डॉ एमपी सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष नागेंद्र पांडे, अभिषेक उपाध्याय ,, विवेक सिंह , अतुल सिंह , प्रमोद पाठक , दुर्गेश उपाध्याय , अनिल कौशल , शुभम , संदीप दुबे , अरविंद मोर्य , राम जी दुबे, विंध्यवासिनी , राहुल पांडे , सौरभ उपाध्याय , आनंद , राजू सोनी, दुर्गेश उपाध्याय , अतुल सिंह , शंकर दयाल शामिल रहे।
0 Response to "बजरंग दल व विहिप के पदाधिकारियों ने हत्यारो को फांसी देने की उठाई मांग"
एक टिप्पणी भेजें