-->

ads2

सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, राहगीर हो रहे है परेशान

सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, राहगीर हो रहे है परेशान

 

मुंगराबादशाहपुर। कमालपुर स्थित सिनेमा गली में पिछले कई दिनों से मार्ग पर पानी बह रहा है। जिसकी वजह से मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।नाली तो कुछ वर्ष पहले ग्राम प्रधान द्वारा बनवा गया था लेकिन नालियों की साफ सफाई न होने के कारण नाली पूरी तरीके से चोक हो गई है। सफाई के अभाव में घर का पानी बाहर मुख्य मार्ग पर बह रहा है। जिससे कुछ वर्ष पूर्व में बनी हुई इंटरलॉकिंग रोड खराब होती जा रही है। नाली सफाई की मांग लोगों ने कई बार की लेकिन अब तक कोई ध्यान नही दिया गया अब बारिश मे 2 फिट तक पानी लबालब भरा हुआ है।उक्त मार्ग कस्बे से सटा


हुआ है जिससे रोजाना स्कूली बच्चे, किसान व व्यापारी सहित हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। कई राहगीर पानी में मार्ग पार करते समय फिसल कर गिर कर चोटिल हो चुके हैं।गांव के राकेश मोदनवाल, पप्पू शर्मा,रमेश,बबलू मौर्या, अभिषेक व अली अहमद आदि ने नाली की साफ-सफाई की मांग की है।

0 Response to "सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, राहगीर हो रहे है परेशान "

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article