-->

ads2

मुंगरा पुलिस ने जुआ खेलते सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

मुंगरा पुलिस ने जुआ खेलते सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

 

मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर  द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन अभियान के क्रम मे मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने सात जुआरियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है।बताते है कि थानाध्यक्ष सदानन्द राय पुलिस टीम द्वारा जरिये मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम गोविन्दासपुर से 7 जुआरियों सुरेंन्द्र यादव पुत्र सन्तरीलाल निवासी ग्राम कैथौली थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर, फुलचन्द पटेल पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम सरायरैचन्दा थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर, भारत नाथ पटेल पुत्र स्व0 झल्लर निवासी ग्राम चका जयपालपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर, लालचंन्द कहांर पुत्र स्व0 रामनिहोर निवासी ग्राम गोविंदास थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर, श्रवण कुमार यादव पुत्र गौरीशंकर यादव निवासी ग्राम सरायडिंगुर थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर, संजय कुमार यादव पुत्र श्रीराम  निवासी ग्राम सरायरैचन्दा थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर, महेंद्र कुमार कहार पुत्र स्व0राम निरंजन निवासी गोविंदासपुर मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर को ताश के 52 पत्ते, दो अदद चिटबन्दी फड़ व  नगद रु0 5960/ रुपये  के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना मुगराबादशाहपुर पर मु0अ0स0 125/2022 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सदानन्द राय, हे0का0 दिलीप यादव, चा0हे0का0 मनोज कुमार चौबे , का0 ओमप्रकाश मिश्रा, का0 गया प्रसाद पटेल, का0 रविशंकर शाह आदि शामिल रहे।

0 Response to "मुंगरा पुलिस ने जुआ खेलते सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article