-->

ads2

श्रद्धालुओं ने दुर्गा व हनुमान जी की प्रतिमा का किया दर्शन पूजन

श्रद्धालुओं ने दुर्गा व हनुमान जी की प्रतिमा का किया दर्शन पूजन

 

मुंगराबादशाहपुर। क्षेत्र के  पवारा पवरडीह गांव में नवनिर्मित मां विंध्यवासिनी मंदिर में मां दुर्गा व हनुमान जी की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को विद्वान पंडित मोनू महाराज के सानिध्य में विधिवत गाजे बाजे के साथ मूर्ति का नगर भ्रमण कराया गया।बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष युवक युवतियां व बच्चे ध्वज लेकर भ्रमण मे शामिल हुए। नगर में झांकी को रोककर श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन अर्चन कराया गया।लोगो ने घरों की छतों पर खड़े.होकर श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की। श्रद्धालु झांसी के आगे आगे सकीर्तन करते हुए चल रहे थे। इस दौरान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुआ विशाल भंडारे के साथ महायज्ञ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू), उमाशंकर गुप्ता, विनय कुमार सिंह, रानू गुप्ता, कृपा शंकर, मिश्रा, सोनू मिश्रा, मंटू मिश्रा, शालिराम ,श्री प्रकाश ,विकास ,शिव शंकर ,जटाशंकर ,केशव प्वर्षा-लालजी पांडे आदि लोग शामिल रहे।

0 Response to "श्रद्धालुओं ने दुर्गा व हनुमान जी की प्रतिमा का किया दर्शन पूजन"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article