समाज का आईना होते है पत्रकार - आलोक गुप्ता
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बोले सभासद आलोक कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। पत्रकार समाज का आईना होता है, जो समाज में घटित हो रही अच्छाई और बुराई को सबके सामने रखते हैं। आज के युग में पत्रकार के माध्यम से ही जनता को झूठ सच का पता चलता है। उक्त बातें मुंगरा बादशाहपुर के सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंधक व सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अवसर पर पत्रकारों के बीच कही। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का सही आईना दिखाने में सशक्त माध्यम है। इसलिए पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है। संसार में पत्रकारों से कोई बात छिपी नहीं है और ना ही कभी छिपी रहेगी। उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस और उदंड मार्तड नाम से जुगल किशोर शुक्ल ने 30 मैं 1826 को पहला हिंदी अखबार के रूप में अंक प्रकाशित किया।
श्री गुप्त ने कहा कि देश वी प्रदेश की प्रगति में पत्रकारों की आम भूमिका रहती है। पत्रकार ही समाज में छिपी कुरीतियों , लोगों की समस्याओं व अन्य मुद्दों को उजागर करने का कम करते हैं। जिन मुद्दों पर कम करके सरकार लोगों की मदद करती है और सामाजिक कुरीतियों को जानकर उन्हें दूर करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता सहज कार्य नहीं है। हर रोज, हर समय और हर कदम पर पत्रकारों को किसी ना किसी विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। इन परिस्थितियों को रोजाना पत्रकार खुशी से डटकर सामना करता है और समाज का सही आईना दिखाने का कम करता है।
0 Response to "समाज का आईना होते है पत्रकार - आलोक गुप्ता"
एक टिप्पणी भेजें