दुर्घटना दावत दे रहा है रास्ते में लटकता विद्युत तार-
रास्ते से जाते समय राहगीरों के सर से छू जाता है लटकता विद्युत तार-
मुंगराबादशाहपुर कस्बे के मोहल्ला कटरा दर्जियान का है ममला-
मुंगराबादशाहपुर। कस्बे में स्थित मोहल्ला कटरा दर्जियान गली में रास्ते में विद्युत तार काफी नीचे लटकने से आने जाने वाले राहगीरों को दुर्घटना का दावत दे रही है। यह रोड प्रतापगढ़, सुजानगंज रोड तथा मेन कस्बे का संपर्क मार्ग है। काफी लोगों की आवाजाही लगी रहती है।राहगीरों व व्यापारियों के लिए नजदीक है समय की बचत भी होती है । कई कालोनी व दुकान सहित एक विधालय सिटी पब्लिक स्कूल भी स्थित है । छोटे-छोटे बच्चों का विद्यालय उसी रास्ते से आना जाना रहता है। स्कूली वैन भी उक्त गली में अंदर आती है। तार इतना नीचे लटकता रहता है कि उस वैन में कभी कभी कभी छू जाता है। जिससे एक बड़ी घटना होने का भय लगा रहता है। तार इतना नीचे लटका है की सड़क पर चल रहे राहगीरों के सर से छू जाता है। उक्त समस्या को लेकर वार्ड के सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) तथा दुकानदारों कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से समस्या से अवगत कराया लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा अधिकारी बड़ी घटना का होने का इंतजार कर रहे हैं। उक्त समस्याओं को लेकर मोहल्लावासी दुकानदार व कालोनी में रहने वाले विपिन गुप्ता,विजन जायसवाल, सन्तोष गुप्ता, लवकुश जायसवाल, राकेश जायसवाल,शंकर लाल केशरी,सभासद गणेश कुमार गुप्ता ,रितेश गुप्ता व गोपाल केशरी आदि ने लटकते तारों को ठीक करने की मांग की है।
0 Response to "दुर्घटना दावत दे रहा है रास्ते में लटकता विद्युत तार-"
एक टिप्पणी भेजें