मुंगराबादशाहपुर रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर सर्वे का काम शुरू--
गुरुवार, 26 मई 2022
Comment
सांसद सीमा द्विवेदी व एडीआरएम बीच हुई मंथन-
व्यापारियों का हित को देखते हुए हो फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण- सीमा
मुंगराबादशाहपुर। क्षेत्र के रेलवे फाटक पर लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाने को लेकर गुरुवार को राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के प्रयास से लखनऊ से चलकर आए रेलवे विभाग के एडीआरएम जे.एन. चौधरी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने को लेकर सर्वे का काम शुरू कर दिया। जिसको लेकर नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर कार्यलय में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व एडीआरएम जेएन चौधरी के साथ ओबर ब्रिज बनने को लेकर घंटों मंथन किया गया। जिसमें एडीआरएम ने सांसद के समक्ष ओबर ब्रिज बनने की रूपरेखा रखी। इस दौरान एडीआरएम ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग से
दक्षिणी दिशा में स्थित प्रयागराज रोड पर दो सौ मीटर लम्बाई व उत्तरी दिशा में स्थित जौनपुर मार्ग पर नौ सौ मीटर लम्बाई तक ओबर ब्रिज बनाया जाएगा।जिसकी चौड़ाई कुल 15 मीनट होगी। रेलवे विभाग ने ओबर ब्रिज निर्माण के लिए रूपरेखा तैयार कर लिया गया है।बस प्रदेश सरकार के सेतु निर्माण द्वारा स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जिसको लेकर एडीआरएम जेएन चौधरी ने सांसद सीमा द्विवेदी से प्रदेश सरकार से स्वीकृति दिलाने की मांग की।जिससे जल्द से जल्द फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य शुरू हो सके। सांसद सीमा द्विवेदी ने तुरंत सेतु निर्माण विभाग के सचिव से बात कर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने एडीआरएम जेएन चौधरी से अपील करते हुए कहा कि व्यापारियों का हित को देखते
तोड़ फोड़ किए बिना फ्लाई ओवर ब्रिज बनाया जाए ।जिससे व्यापारी वर्ग सहित अन्य जनमानस को किसी प्रकार की क्षति न हो सके।उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कराए जाना सुनिश्चित करें। बैठक में व्यापारियों में सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटु)ने रायपुर उकनी में स्थित काफी समय लम्बित पड़ा निर्माणाधीन पुलिया का जल्द से जल्द यातायात शुरू कराने को लेकर सांसद सीमा द्विवेदी से अपील की। जिसको सांसद ने संज्ञान में लेते हुए एक्शियन पीडब्ल्यूडी से बात कर दो सप्ताह के भीतर यातायात शुरू कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीनियर डीएएन 2 बीके तलवार, एईएन प्रतापगढ़ निहाल उद्दीन ,एक्सियन राकेश सैनिक , सीनियर सेक्टर इंजीनियर निर्माण विभाग टीएन सिंह , थाना प्रभारी सदानंद राय,चेयरमैन शिव गोविंद साहू,सभासद आलोक कुमार गुप्ता, विनय कुमार सिंह, मनोज द्विवेदी (व्यास), संतोष गुप्ता,सूर्य लाल जायसवाल, चंचल मिश्रा, रोहन पांडे, योगेश जायसवाल, पिंटू सिंह व रंजीत कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "मुंगराबादशाहपुर रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर सर्वे का काम शुरू--"
एक टिप्पणी भेजें