
भोज्यवाल समाज के यूथ अध्यक्ष चुने गए रितेश कुमार, मनीष होंगें महामंत्री-
भोज्यवाल समाज के नगर यूथ कमेटी का हुआ गठन-
समाज में बदलाव के लिए युवा शक्ति आगे आए- उमाशंकर
मुंगराबादशाहपुर। कस्बे के मोहल्ला कटरा में भोज्यवाल समाज के कोर कमेटी सदस्य उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में आवास पर भोज्यवाल समाज की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज कै आगे बढ़ाने को लेकर नगर में भोज्यवाल समाज के नगर यूथ कमेटी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से रितेश भोज्यवाल को अध्यक्ष चुना गया। मनीष भोज्यवाल व ऋषभ भोज्यवाल को महामंत्री चुना गया। इस दौरान नवचयनित यूथ नगर अध्यक्ष ने कहा कि भोज्यवाल समाज का उत्थान मेरा उद्देश्य है। समाज में आपसी सौहार्द एकता व भाईचारा बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा। कोर कमेटी के सदस्य आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता ने नवचयनित यूथ कमेटी के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी समाज का उत्थान तभी संभव है।जब अपनी शक्ति के साथ समाज को आगे ले जाए। समाज को आगे बढ़ाने के लिए भोज्यवाल समाज में जागरूकता लाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। इस अवसर पर रंजीत भोज्यवाल, उमाशंकर भोज्यवाल,अमित कुमार, विपिन भोज्यवाल,सुनील भोज्यवाल,हीरा लाल भोज्यवाल व राजेश भोज्यवाल आदि लोग मौजूद रहे।
0 Response to "भोज्यवाल समाज के यूथ अध्यक्ष चुने गए रितेश कुमार, मनीष होंगें महामंत्री-"
एक टिप्पणी भेजें