-->

ads2

 मूर्ति स्थापना से पूर्व निकली कलश यात्रा

मूर्ति स्थापना से पूर्व निकली कलश यात्रा

मुंगराबादशाहपुर।क्षेत्र के पवरडीह (पवांरा) में नवनिर्मित मां विंध्यवासिनी मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा प्राचीन मंदिर चौरा माई व हनुमान मंदिर पवांरा से होते हुए नगर भ्रमण की। इस यात्रा में नौ कन्याएं सिर पर कलश लेकर पीतांबर वस्त्र पहनकर शामिल रही। कलश यात्रा  में गाजे-बाजे के साथ भक्तगण संकीर्तन करते हुए आगे आगे चल रहे थे।मां विंध्यवासिनी की जय कार उसे समूचा क्षेत्र भक्तिमय में गुंजवान हो उठा। स्थानीय लोगों ने सड़क की साफ सफाई की। पंडित मोनू महाराज ने वैदिक


मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया। पूजा कलश यात्रा मां विंध्यवासिनी उद्घोष करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचा।कलश यात्रा में कृपा शंकर मिश्रा, सोनू मिश्रा, मंटू मिश्रा, लाल जी पांडे, शालिराम दुबे, प्रभु नाथ मिश्रा, बजरंगी प्रसाद मिश्रा, जय श्री प्रकाश मिश्रा, जटाशंकर, विजय शंकर, शिव शंकर, विकास कुमार, राजन, ललित, प्रदीप ,ब्रह्म देव दुबे, राजेंद्र प्रसाद दुबे ,केशव प्रसाद दुबे व राम अकबाल दुबे आदि लोग शामिल रहे।

0 Response to " मूर्ति स्थापना से पूर्व निकली कलश यात्रा"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article