1952 से लेकर अब तक ऐतिहासिक रहा योगी 2 का बजट- अज्जू
पत्रकार वार्ता में बोले पूर्व प्रत्याशी-: गुंडाराज और भ्रष्टाचार के नाम रहा सपा का कार्यकाल-
मुंगराबादशाहपुर। उत्तर प्रदेश का पहला चुनाव 1952 से लेकर अब तक योगी 2 का पहला बजट ऐतिहासिक है। पहली बार अयोध्या की भव्यता और सुंदरता के लिए 800 करोड़ की सौगात मिली है। बजट में युवा, किसान, नौजवान, रोजगार का विशेष ध्यान रखा गया है। बजट में गरीब से लेकर खास कर सभी का ध्यान रखा गया है। उक्त बातें मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के मोहल्ला नई बाजार में स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा के आवास पर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजय शंकर दुबे (अज्जू ) ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने सपा सरकार पर शिकंजा कसते हुए कहा कि सपा सरकार में भ्रष्टाचार और गुंडाराज के नाम रहे हैं। ऐसा कोई कम नहीं हुआ है। जिसको विकास से जोड़कर देखा जाए । उन्होंने कहा कि जनता का भाजपा में दिन प्रतिदिन विश्वास के साथ-साथ जनाधार बढ़ता जा रहा है । जिसको देखकर विपक्ष बौखला गया है।और अनाप-शनाप बोल रही है। कहा कि सपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं थी। लेकिन आज योगी सरकार में बहन बेटियां पूरी तरीके से सुरक्षित हैं। उन्होंने आगे मुंगराबादशाहपुर की सम्मानित जनता को आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के सुख-दुख मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। मुंगरा बादशाहपुर जनता ने जो सम्मान दिया है । उसको कभी भूल नहीं पाऊंगा। आगे कहा की पार्टी ने जो मान सम्मान दिया है। उसके लिए वह जीवन के आखिरी सांस तक पार्टी की सेवा करते रहेंगे। फिलहाल उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में इससे अच्छा बजट नहीं आया है।
0 Response to "1952 से लेकर अब तक ऐतिहासिक रहा योगी 2 का बजट- अज्जू"
एक टिप्पणी भेजें