रमजान-नवरात्र को लेकर सीओ संग थाना प्रभारी ने निकाला मार्च-
सोमवार, 4 अप्रैल 2022
Comment
मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे के मुख्य मार्ग पर क्षेत्राधिकारी अतर सिंह व थाना प्रभारी सदानंद राय ने पुलिस बल के साथ नवरात्र व रमजान के पावन माह को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। पुलिस ने नगर व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ अतर सिंह ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की शुरुआत स्थानीय थाने से की तथा नगर का पैदल भ्रमण करते हुए मोहल्ला कटरा, नई बाजार ,प्रतापगढ़ रोड, मछली शहर रोड सहित नगर के मुख्य मार्ग व सार्वजनिक मार्गों पर फ्लैग मार्च करते हुए रमजान को शांति व्यवस्था का
संदेश दिया। सीओ अतर सिंह ने लोगों से शांति पूर्वक नवरात्रि का पर्व और रमजान के पर्व को मनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि किसी भी समस्या से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने मुस्लिम बस्तियों में भी फ्लैग मार्च कर रमजान माह पर्व को सोहार्द व भाई चारे के साथ मनाने की अपील की। इस अवसर पर थाना प्रभारी सदानंद राय ,नगर इंचार्ज दिनेश कुमार सहित थाने के पुलिस बल मौजूद रहे।
0 Response to "रमजान-नवरात्र को लेकर सीओ संग थाना प्रभारी ने निकाला मार्च-"
एक टिप्पणी भेजें