चोरी के आरोप में एक आरोपी को मुंगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक आईपैड, एक ए एडाप्टर, चार पासपोर्ट,एक आधार कार्ड हुआ बरामद---
त्रिपुरारी शंकर पटेल
मुंगरा बादशपुर : मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने बीते 17 अप्रैल 2022 को ट्रेन से चोरी किए गए आईपैड एप्पल फोन, सहित पासपोर्ट एवं आधार कार्ड, आईपैड बैग लगभग ₹50000 के सामान को बरामद कर वारंटी अभियुक्त को भेजा जेल।थाना अध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि जीआरपी थाना जबलपुर में पंजीकृत विभिन्न धाराओं से संबंधित सामान बीते 17 अप्रैल 2022 को ट्रेन से चोरी किए गए एक आईपैड (APPLE) एडाप्टर केबल, चार पासपोर्ट, एवं एक आधार कार्ड, व आईपैड बैग की कीमत करीब ₹50000 बरामद कर वारंटी अभियुक्त अमित रंजन मौर्य पुत्र रमेश चंद्र मौर्य उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गौरैयाडीह थाना मुंगरा बादशाहपुर को गिरफ्तार कर थाने ले आई और विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि इसके विरुद्ध मुंगरा थाने में भी मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सदानंद राय थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, गया प्रसाद पटेल, रवि प्रकाश यादव, अभिमन्यु यादव शामिल थे।
Good work एसएचओ साहब
जवाब देंहटाएं