-->

ads2

 एसपी ग्रामीण ने थाना दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्या तीन का किया निस्तारण

एसपी ग्रामीण ने थाना दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्या तीन का किया निस्तारण

थाना परिसर सहित महिला हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण।

मुंगबादशपुर : आचारसंहिता समाप्त होने के प्रथम थाना दिवस पर शनिवार को एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई सहित महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के मुंगबादशपुर थाना परिसर पर सुबह 10:00 बजे से आयोजित थाना दिवस पर पहुंचे एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने राजस्व टीम की मौजूदगी में फरियादियों की फरियाद को सुना। इस दौरान राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल,और थाना प्रभारी सदानंद राय सहित हल्का पुलिस मौजूद हुए। आए हुए फरियादियों की समस्या को गंभीरता से लेते एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने थाना प्रभारी सदानंद राय को निर्देशित करते हुए कहा कि आए हुए प्रार्थना पत्र 1 हफ्ते के भीतर समाधान के लिए हल्का लेखपाल को सहित


पुलिसकर्मियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। यूपी व एमएलसी चुनाव के बाद  प्रथम थाना दिवस के अवसर पर काफी कम संख्या में फरियादी अपनी समस्या को लेकर आये। इसका कारण यह था कि काफी लोगो को अभी थाना दिवस के बारे में जानकारी नही हो पाई थी। इस दौरान कुल 14 प्रार्थना पत्र पड़े, जिसमें 3 का तत्काल निस्तारण किया गया।इस दौरान एसपी ग्रामीण ने थाना परिसर सहित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी सदानंद राय को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर कानून को वीरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी सदानंद राय, एसआई दिनेश कुमार, सहित पुलिसकर्मियों व हल्का लेखपाल मौजूद रहे।

0 Response to " एसपी ग्रामीण ने थाना दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्या तीन का किया निस्तारण "

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article