प्रमाण पत्र पाकर चहके छात्र और छात्राएं।
बुधवार, 20 अप्रैल 2022
Comment
मुंगराबादशाहपुर।नगर के न्यू शक्ति कालेज मे उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित निशुल्क ट्रिपल सी एवं ओ लेवल कोर्स में ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके छात्रों को विषय वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।प्रमाण पत्र पाकर छात्र छात्राएं चहक उठी।इस मौके पर सोमा साहू,अंजलि मौर्या, जय प्रकाश, साक्षी जायसवाल, ज्योति यादव विजय कुमार, धनंजय पटेल, सुमन यादव, राहुल,आंचल शर्मा ,आराधना मौर्य, रश्मि, सदफ आज़मी ,सत्यम ,नम्रता ,राजेश ,ज्योति , ईजाद अली ,नेहा ,विवेक ,किरण ,पुष्पांजलि, दीक्षा, शिवानी ,शरद मौर्य को
प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या ने कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नही है।आज का युग कम्प्यूटर का युग है।इस स्पर्धा मे जो आगे निकल जाएगा भविष्य मे वही उन्नति करेगा।कालेज के डायरेक्टर राजन सिंह ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी।मौके पर रजन सिंह,पूजा सिंह,अमन शर्मा,उरूज लारी,विकास चंद्रपाल, मनीष तिवारी, अजय पटेल,जुफा अंसारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
0 Response to "प्रमाण पत्र पाकर चहके छात्र और छात्राएं।"
एक टिप्पणी भेजें