-->

ads2

ऊमरवैश्य समाज की मजबूती पर दिया गया जोर-

ऊमरवैश्य समाज की मजबूती पर दिया गया जोर-

 कार्यकर्ता सम्मेलन में 28 अप्रैल को होने वाले जगन्नाथ महाप्रसाद को लेकर की गई बैठक-

मुंगरा बादशाहपुर।ऊमरवैश्य समाज सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता बनाए रहे। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अपने बच्चों को प्रेरित करें। उक्त बातें क्षेत्र के मोहल्ला कटरा में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में ऊमरवैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन में ऊमरवैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि ने स्वाजातीय लोगो के बीच कही। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री  श्यामधर, राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष श्याम सुंदर साव, जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद ऊमरवैश्य, विश्वामित्र ,राजीव कुमार, डॉ राकेश, राजकुमार ,अनिल (काका) आशीष व  शिशिर आदि लोगो ने आयोजक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू ) की तरफ से  आगामी 28 अप्रैल को होने वाले गया जगन्नाथ स्वामी जी के महाप्रसाद वितरण को सकुशल संपन्न कराने को लेकर अपनी अपनी सुझाव दी। आयोजक सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने बताया कि आगामी 28 अप्रैल को होने वाले जगन्नाथ महाप्रसाद में देश के कोने-कोने से स्वाजातीय बंधु सम्मिलित होंगे। और पांच बूथों के कार्यकर्ताओं के देखरेख में महा प्रसाद का वितरित किया जाएगा। आगे बताया कि 12-15 हजार लोग महाप्रसाद ग्रहण करने में सम्मिलित होंगे ।बैठक में उपस्थित ऊमरवैश्य समाज के  जिला व क्षेत्रीय

पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सुझाव आयोजक के सामने रखे। आयोजक परिवार में गीता देवी, आलोक कुमार गुप्ता, डॉ अमित कुमार, अजय कुमार व राजकुमार राजू ने हाथ जोड़कर आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद तथा संचालन क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष राजकुमार (राजू ) ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी  राजकुमार नेता ,संगम लाल, घनश्याम डॉ पहलाद, अनंता, संदीप, सोनू ,गणेश, विपिन ,विजय, लक्ष्मी चंद्र, भूरे, संतोष ,वीरू,  जितेंद्र, गोलन, व विनोद आदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "ऊमरवैश्य समाज की मजबूती पर दिया गया जोर-"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article