-->

ads2

करणी सेना भारत के पूर्वांचल महासचिव व नवनिर्वाचित विधायक के प्रयास से अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

करणी सेना भारत के पूर्वांचल महासचिव व नवनिर्वाचित विधायक के प्रयास से अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

करणी सेना  ने महाराजगंज में हुए हत्या को लेकर सीएम से न्याय की  मांग 


जौनपुर ।महाराजगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली ग्राम निवासी राहुल सिंह का होली के दिन कुछ अपराधियों द्वारा धारदार हथियारों से नेशंस हत्या कर दी गई थीहत्या के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर करणी सेना भारत के पूर्वांचल महासचिव गुलाब सिंह ने ट्विटर व अन्य माध्यमों से चेतावनी दी थी। कि यदि अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं होगी तो संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही इस मामले को लेकर बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा से गुलाब सिंह ने वार्ता की कि अपराधियों खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो रमेश मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जिसमें दो अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, और दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी बदलापुर विधायक ने कहा कि इस परिवार की हर स्तर से हम लोग मदद करेंगे और शासन के जो भी अनुदान होंगे इससे परिवार को यथाशीघ्र दिलाया जाएगा करणी सेना के गुलाब सिंह ने विधायक बदलापुर का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने कहा कि आपके कार्य सराहनीय है साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के द्वारा उस परिवार से मिलकर यथाशीघ्र मदद की जाएगी

0 Response to "करणी सेना भारत के पूर्वांचल महासचिव व नवनिर्वाचित विधायक के प्रयास से अपराधियों की हुई गिरफ्तारी"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article