-->

ads2

होली मिलन समारोह में बच्चों की प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध हुए लोग-

होली मिलन समारोह में बच्चों की प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध हुए लोग-

केसरवानी होली मिलन समारोह में बेटियों की शिक्षा पर दिया गया बल--


मुंगरा बादशाहपुर।जौनपुर क्षेत्र के मोहल्ला कटरा में स्थित राधे श्याम पैलेस में शुक्रवार देर शाम को केसरवानी समाज की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राजीव केसरी व सभासद हरिओम केशरी  सहित लोगों ने प्रभु हनुमान जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी गई। केसरवाली समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फिल्मी व देशभक्ति गीतों पर आधारित एक से बढ़कर एक

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समृद्धि केसरवानी द्वारा पेश पायोजी मैंने राम रतन धन पायो...... पर नृत्य को देख लोगों ने सराहना की। कार्यक्रम में  चेयरमैन शिव गोविंद साहू ,शैलेंद्र साहू, राजकुमार नेता, विशंभर दुबे व अशोक सहित आदि लोगों का  सभासद हरिओम केसरवानी व राजीव केसरी ने आए अतिथियों  पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। समुद्री केसरी ,जानवी, श्रीवाली केसरी, काकुल केसरी, भूमिका, प्रिया व नैना केसरी की अच्छी प्रस्तुति पर समाज के लोगों ने सम्मानित किया।
इस दौरान महिलाओं ने फूलों की होली खेल कर एक दूसरे को होली की बधाई दी। मनोज झांकी एंड जागरण ग्रुप मुंगरा बादशाहपुर द्वारा राधा कृष्ण, शंकर पार्वती व सुदामा नृत्य व झांकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में बेटियों की शिक्षा पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम का संचालन धीरज केसरी ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राजीव केसरी, सभासद हरिओम केसरी, अशोक केसरी, उमाकांत केसरी, पवन केसरी, राजीव, श्रीकांत, संजय कुमार बच्चा, रामचंद्र, मनु केसरी, विजय कुमार, अभिषेक कुमार, ओमप्रकाश केसरी, आशु केसरी व पप्पू केसरी आदि लोग मौजूद रहे।


0 Response to "होली मिलन समारोह में बच्चों की प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध हुए लोग-"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article