-->

ads2

होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम--

होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम--

महिलाओं ने फूलों और गुलाल से जमकर खेली होली-

साहबगंज व गोला मंडी मोहल्ला वासियों द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह- 

मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे के गोला मंडी साहबगंज में स्थित हनुमान मंदिर के पास गोला मंडी व साहबगंज मोहल्ला वासियों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर गुलाल व फूल उड़ा। सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। बाहर से आए कलाकारों ने धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कलाकारों ने होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। सभी ने फूलों की होली खेली, एक दूसरे को चंदन का टीका और गुलाल लगाकर बधाई दी। कस्बे के छोटे-छोटे बच्चों में सिद्धि गुप्ता, जानवी केसरी, जागृति गुप्ता, प्रियांशी, दिव्यांशी, अनु, सौम्या, लक्ष्मी व प्रिया द्वारा रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग


बरसे... गीत पर लिखकर लोगों की वाहवाही लूटी। समीर चौकी मुंगरा बादशाहपुर द्वारा पेश राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। महिलाओं में प्रिया गुप्ता, राधा गुप्ता, शकुंतला, बीना व सरोजा देवी नहीं होली मिलन समारोह में आए महिलाओं को गुलाल का तिलक लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने भाईचारे के इस पर्व को  सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार गुप्ता ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। अंकित जायसवाल, सर्वजीत साहू, विपिन गुप्ता सूर्य जयसवाल, अनूप जायसवाल व राजकुमार नेता ने कार्यक्रम सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार ऊमरवैश्य ने किया।
इस अवसर पर चेयरमैन शिव गोविंद साहू, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त, आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता, संजीव गुप्ता, विनय सिंह पिंटू, सभासद दीपा जायसवाल, संतोष गुप्ता, सभासद सूर्य लाल जायसवाल, कृष्ण गोपाल जायसवाल, विश्वामित्र गुप्ता, जगदंबा जायसवाल, विनोद केसरी, शंकर लाल जायसवाल, शिव प्रसाद, अनिल गोलन, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार व मोनू जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।


0 Response to "होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम--"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article