मुंगरा बादशाहपुर में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश, बोले-गर्मी निकालने वालों की भाप निकालेंगे नौजवान और किसान
मेरी सरकार बनी तो शिक्षामित्रों को किया जाएगा समायोजित- अखिलेश यादव
मुंगरा बादशाहपुर। क्षेत्र के सराय रैचन्दा में स्थित एम के डी पब्लिक स्कूल में सपा प्रत्याशी पंकज पटेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार आने पर किसानों की अपज का भुगतान मात्र 15 दिनों में किया जाएगा। छुट्टा जानवरों का बेहतर प्रबल किया जाएगा और जो हमारी गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं इस समय उनके घर से खुल धुआ निकल रहा है। सरकार बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी के लोगों के घरों से भाप निकला।
कहा कि डबल इंजन सरकार की इस चुनाव में जनता पटरी ही उखाड़ देगी। बाल से ज्यादा लोग छुट्टा सांड से परेशान हैं। भाजपा से ज्यादा झूठ बोलने वाली कोई पार्टी ही नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने केवल समाज में नफरत पैदा करने का काम किया है। नोटबंदी के बाद ना तो काला धन आया और ना ही भ्रष्टाचार खत्म हुआ। कहा कि डीएपी का दाम वही है। लेकर लेकिन बोरी से 5 किलोग्राम खाद कम कर दी गई। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों को भाजपा सरकार ने धोखा दिया मेरी सरकार बनी तो शिक्षामित्रों को समायोजित किया जाएगा। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है सरकार बनी तो 22 लाख नौजवानों को आईटी सेक्टर में रोजगार दिया जाएगा।
एंबुलेंस की संख्या दोगुनी की जाएगी डायल 112 की संख्या भी दोगुनी की जाएगी। उन्होंने भाजपा पर शिकंजा कसते हुए कहा कि जो लोग कानून व्यवस्था की बात करते हैं उनके ही राज्य में सबसे ज्यादा मौतें पुलिस हिरासत में हुई है। बहन बेटियों की आबरू रोज नीलाम हो रही है। कोरोना काल के दौरान पेपर्ट्री हुए शिक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। बिजली की बढ़ी दरों से परेशान लोगों को 300 यूनिट की बिजली फ्री दी जाएगी। किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी। प्रदेश में भाजपा ने एक भी बिजली घर नहीं बनवाया। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनी तो फौज में भर्ती निकाली जाएगी। पुरानी पेंशन
व्यवस्था बहाल की जाएगी, अस्पतालों में गरीबों का इलाज और सारी जाति मुक्त में होगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ बाबा ही ऐसे मुख्यमंत्री हैं। जिन्होंने अपने कार्यकाल में अपने ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लिया। जिस तरीके से युवाओं व किसानों तथा व्यापारियों का उत्साह दिख रहा है इससे साफ जाहिर हो गया कि जौनपुर जनपद की 9 की 9 सीटें समाजवादी के खाते में जाएगी। उन्होंने मुंगरा बादशाहपुर के प्रत्याशी पंकज पटेल के समर्थन में मुंगरा बादशाहपुर जनता से वोट
मांगा। इस दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संतोष द्विवेदी को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव तथा संचालन शिव प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर ननकू राम, लंबू लेता, राममूर्ति सरोज, विशाल यादव, रामलाल पाल, विनोद मिश्रा, पंकज मिश्रा, राजनारायण बिंद, राजमणि पटेल, राहुल यादव, बृजलाल यादव, अनुपमा पटेल, प्रवीण सरोज, बन्ने भाई, लक्ष्मीकांत, राम सिंह पटेल, संतोष द्विवेदी व रामचंद्र पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
0 Response to "मुंगरा बादशाहपुर में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश, बोले-गर्मी निकालने वालों की भाप निकालेंगे नौजवान और किसान"
एक टिप्पणी भेजें