खबर प्रसारित करने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा संपादक को दी जान से मारने की धमकी
मुँगराबादशाहपुर थाने में
धारा 504 ,507 के तहत मुकदमा पंजीकृत
मुँगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुँगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी द्वारा शोसल मीडिया पर भाजपा के कुछ नेताओं के खिलाफ आरोप - प्रत्यारोप का मामला वायरल हो रहा था जिसके संबंध में भारतीय सहारा हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संपादक ने सुजानगंज ब्लाक प्रमुख पति श्रीप्रकाश शुक्ला से फोन पर बातचीत किया। बातचीत के बयान पर आधारित भारतीय सहारा ने 14 मार्च को वाइस समाचार संकलन कर प्रसारित किया। समाचार प्रसारित करने के बाद भाजपा प्रत्याशी रहे अजय शंकर दुवे की खबर को देख आक्रोशित अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि 9 बजे के बाद संपादक के मोबाइल पर फोन कर गंदी, गंदी गालियां दी व जान से मारने की धमकी दिया और कहा कि मै रात्रि में ही घर आ रहा हूँ। धमकी से संपादक का परिवार सहमे में आ गया। संपादक को धमकी और गंदी, गंदी गालियों का वाइस वायरल होते ही मीडिया जगत के लोगों का फोन संपादक के पास आना शुरू हो गया और सभी ने घोर निंदा किया। दूसरे दिन संपादक कुछ पत्रकारों के साथ जाकर थानाध्यक्ष मुँगराबादशाहपुर को बताया और संपादक की तहरीर फर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 504,507 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार पत्रकार जब आवाज उठाते हैं तो धमकियां आना शुरू हो जाता है।
0 Response to " खबर प्रसारित करने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा संपादक को दी जान से मारने की धमकी"
एक टिप्पणी भेजें