मुंगरा बादशाहपुर प्रभारी ने सीएम से मुलाकात कर जीत की दी बधाई
मुंगरा बादशाहपुर। हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री व मुंगरा बादशाहपुर प्रभारी धीरज गुप्ता ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक व सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बुके देकर उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र की समस्या व संगठन पर चर्चा किया। इस दौरान धीरज गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनने जा रही है ,यूपी में शानदार जीत के बाद मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल जीत के बाद यह पहली मुलाकात कर जीत की बधाई दी। कहां कि आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई उन्होंने उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दिया। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। जिसका कारण रहा है कि जनता का जनादेश भाजपा के पक्ष में रहा।
0 Response to "मुंगरा बादशाहपुर प्रभारी ने सीएम से मुलाकात कर जीत की दी बधाई"
एक टिप्पणी भेजें