-->

ads2

सपा ने रामभक्तों पर चलवाई थी गोली , जनता नहीं करेगी क्षमा- स्वतंत्र सिंह

सपा ने रामभक्तों पर चलवाई थी गोली , जनता नहीं करेगी क्षमा- स्वतंत्र सिंह

बोले प्रदेश अध्यक्ष योगी और मोदी सरकार में गरीबों को मिला उनका हक--

मुंगरा बादशाहपुर ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को प्रयागराज रोड स्थित मां कैलाशी इंटरमीडिएट मेमोरियल स्कूल में  भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हुए  सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने यूपी में राम भक्तों पर गोली चलवाई थी। और राम भक्तों पर गोलियां चलाने वाले जनता के अपराधी हैं जनता उन्हें क्षमा नहीं करेगी ।अयोध्या का मामला कांग्रेस ने जानबूझकर लटकाए

रखा। पीएम मोदी के नेतृत्व में एक देश एक झंडा और एक संविधान की तर्ज पर काम हुआ है। कहा कि गरीबों को मुफ्त घर, मुफ्त भोजन, मुफ्त स्वास्थ्य एवं मुफ्त शिक्षा भाजपा दे रही है। उन्होंने जनता से अपील की आंखें जाति के नाम पर वोट ना दें जाति में शादी विवाह होता है वोट नहीं दिया जाता है। आगे कहा कि अनुच्छेद 370 को धराशाई कर दिया गया अब लोग खुलकर दिवाली और होली का त्यौहार मना रहे हैं। योगी के शासन में मथुरा काशी और कुंभ स्नान भव हुआ है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने यूपी में गुंडों माफियाओं को समाप्त किया है। सपा सरकार में माफिया रहे लोग भी योगी शासन में जेल में गुल्ली- डंडा खेल रहे हैं। आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे लोग जेल में बंद है। भाजपा सरकार में दंगे पर पूर्ण रुप से रोक लग गई । राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि सपा संविधान की शपथ लेकर आतंकियों का रक्षा करती रही। उन्होंने मोदी और योगी सरकार की जनकल्याणकारी

नीतियों को लोगों को बताया। कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि  यूपी शिक्षा और सड़क के मामले में सुदृढ़ हुआ है। मेडिकल कॉलेज खुलने से लोगों को स्वास्थ सुविधाएं मिल रही हैं। मोदी राज में दलित, शोषित को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया गया है। कहा कि किसानों को अब सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी यूपी में 24 घंटे बिजली लेकर मोदी ने 56 इंच के सीने का हौसला दिखाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज पटेल तथा संचालन महेंद्र विजय शुक्ला ने किया। इस अवसर पर संतोष मिश्रा, नीरज त्रिवेदी, रंजना सिंह, संतोष गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

0 Response to "सपा ने रामभक्तों पर चलवाई थी गोली , जनता नहीं करेगी क्षमा- स्वतंत्र सिंह"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article