-->

ads2

भाजपा नेता ने बसपा प्रत्याशी का खुला दिया समर्थन, लोगों से वोट की किया अपील--

भाजपा नेता ने बसपा प्रत्याशी का खुला दिया समर्थन, लोगों से वोट की किया अपील--

 बोले राधेश्याम पाण्डेय भाजपा:- सरकार में हुई है 700 से अधिक ब्राह्मणों की हत्या---

मुंगरा बादशाहपुर। भारतीय जनता पार्टी ने ब्राह्मण समाज को छलने का काम किया है। भाजपा सरकार रहते हुए 700 से अधिक ब्राह्मणों की हत्या हुई। उक्त बातें औद्योगिक क्षेत्र स्थित सतहरिया में परशुराम सेवा समिति के संरक्षक व पूर्व अपर महानिदेशक तथा भाजपा नेता राधेश्याम पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर दिनेश कुमार शुक्ला का खुला समर्थन करते हुए मुंगरा बादशाहपुर मतदाताओं को बसपा प्रत्याशी दिनेश शुक्ला के पक्ष में मतदान करने की अपील भी किया। उन्होंने कहा कि परशुराम सेवा समिति का संरक्षक होने के नाते मेरा दायित्व बनता है, कि ब्राह्मणों की रक्षा करना है। जिसके लिए हम संकल्पित हैं । भाजपा सत्ता में आने के बाद ब्राह्मणों को दरकिनार कर दिया। भाजपा सरकार में ब्राह्मण समाज उपेक्षित हुआ है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि 6 माह पूर्व कांग्रेश छोड़ भाजपा में शामिल हुए लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने तुरंत टिकट दे दिया। उन्होंने कहा कि इंजीनियर दिनेश कुमार शुक्ला व हम लोगों ने कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले पार्टी को मजबूत देने का काम किया था। लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में हम लोगों के त्याग को दरकिनार करते हुए,  दूसरे दल से आए भाजपा ने मुगरा बादशाहपुर विधानसभा का प्रत्याशी बनाया। बसपा प्रत्याशी दिनेश कुमार शुक्ला बहुत ही सरल स्वभाव व स्वच्छ छवि के प्रत्याशी हैं। उन्होंने भाजपा से बगावत करते हुए इनका खुला समर्थन किया है। साथ ही साथ अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर मुंगरा बादशाहपुर की जनता से अपील किया।

1 Response to "भाजपा नेता ने बसपा प्रत्याशी का खुला दिया समर्थन, लोगों से वोट की किया अपील--"

  1. अजय शंकर दुबे रज्जू भैया है सबसे अच्छा नेता है आप सब मिलकर उनका सहयोग करें भाजपा को भारी से भारी मतों से विजय बनाएं

    जवाब देंहटाएं

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article